भारत में जल्द आ रहा होंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर :100 किमी की मिलेगी रेंज…

एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की मिलेगी रेंज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 किलो वाट पावर वाली मिड माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकता है स्कूटर में तीन राइडिंग मॉडल्स स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन मिलेंगे। इसमें फिजिकल की के साथ रिवर्स मोड भी मिलेगा पावर के लिए 13 केडब्ल्यूएच की दो रिमूवेबल बैटरियां दी गई है जो फुल चार्ज करने 100 किमी की रेंज देगी और टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी इसे 0 से 75 फ़ीसदी चार्ज होने में 3 घंटे और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे।

स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का विकल्प भी दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का होंडा कॉन्सेप्ट हाल ही में इटली के मिलान में आयोजित ऑटो शो में दिखाया गया था। लांच होने के बाद इसका मुकाबला टीवीएस आई-क्यूब, एथर 450 एक्स, बजाज चेतक और ओला एस 1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
एलईडी लाइटिंग और यूएसबी-सी चार्जिंग

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो अलम-अलग टीएफटी कसोल दिए गए हैं। स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रनेट कंसोल होगा, जबकि रोडसिंक डुओ वेरिएंट में 7-इंच का टीएफटी कंसोल मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल के जैसे स्मार्ट फीचर्स होंगे। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।

ई-एक्टिवा का डिजाइन पारंपरिक स्कूटर की तरह ही होगा। । इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है. जबकि पेट्रोल एक्टिवा मॉडल में हेडलाइट हँडलबार पर होती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध होगा- पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *