तिरूपति ज्वेलर्स के लकी ड्रा में मनोज भगत ने जीता होंडा की एक्टिवा स्कूटर

आनन्द कुमार गुप्ता जशपुर

जानकारी देते हुए तिरुपति ज्वेलर्स के
संचालक सत्यनारायण सोनी व शिवनारायण सोनी ने बताया कि विश्वास की अटूट परम्परा ये सिर्फ चार शब्दों का लाईन नही अपितु हमारे और आपके बीच के रिश्ते की मजबूत जोड है


जशपुरनगर शहर के सम्मानित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में तिरुपति जेवलर्स का लक्की ड्रा निकाला गया। प्रतिष्ठान के सामने ही ड्रा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तिरुपति ज्वेलर्स के संचालक ग्रुप के सभी सदस्य सत्यनारायण सोनी, शिवनारायण सोनी, आर्यन, सार्थक, आश्रय और समर्थ के द्वारा उपस्थित नागरिकों का अभिवादन किया गया। सत्यनारायण सोनी व शिवनारायण सोनी द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगो का तहेदिल से स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वास की अटूट परम्परा ये सिर्फ चार शब्दों का लाईन नहीं बल्कि हमारे और आपके बीच के रिश्ते का एक मजबूत जोड़ है। आप सभी को साधुवाद हमारे प्रतिष्ठान तिरुपति ज्वेलर्स में विश्वास, भरोसा और आशीर्वाद देकर हम पर भरोसा किया ।

ड्रा में पहला ईनाम होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कूटर जशपुर के मनोज कुमार भगत, दूसरा ईनाम 43 इंच स्मार्ट टीवी श्रीमती अनीता चौधरी, तीसरा ईनाम स्मार्ट फोन प्रियंका गुप्ता,चौथा ईनाम वर्लपुल फ्रीज जशपुर की संगीता दास और पांचवां ईनाम हैवल्स वाशिंग मशीन जशपुर की डॉ० नीता कुजूर ने जीता तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक चाँदी का सिक्का देकर तिरूपति ज्वेलर्स के संचालकों द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *