सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘चुनाव के बाद नए प्रत्याशी हो जाते हैं गायब’  

रायपुर: 10 नवंबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

प्रदेश के रायपुर दक्षिण विधानसभा में आगामी 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इस में कड़ी में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, रायपुर दक्षिण कांग्रेस पार्टी के लिए पर्यटन स्थल है. हर कोई यहां पर पर्यटन के लिए आते हैं. चुनावी मैदान में हर बार नए प्रत्याशी के साथ आते है. कोई चुनाव के बाद ढूंढने से भी नहीं मिलते हैं. चुनाव के बाद गायब भी हो जाते हैं. दक्षिण की जनता ऐसे लोगों को क्यों वोट करेगी. 

चुनाव हरने के बाद छोड़ दी थी पार्टी:

इसके साथ सांसद अग्रवाल ने कहा कि, आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण की जनता जानती नहीं है.जनता थोड़ी देर के लिए पर्यटकों को स्वीकार तो कर लेती है. वहीं इसके बाद फिर नकार देती है. पिछला चुनाव महंत राम सुंदर को लड़ाया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी हारने के बाद छोड़ दी थी. उन्होंने क्यों छोड़ी पार्टी कांग्रेस को बताना चाहिए.

 दक्षिण की जनता कर रही बीजेपी की रक्षा :

वहीं इस बीच उन्होंने पूर्व सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, दक्षिण में पांच साल में भूपेश बघेल ने दक्षिण में एक भी काम किया हो तो बताएं. इनका प्लेन राजस्थान में नहीं उड़ पाया है. यहां पर प्लेन उड़ना तो छोड़ो टेकऑफ़ भी ही नहीं हो पाई है. बीजेपी के किले की रक्षा खुद दक्षिण की जनता करती है ।

खबरें और भी…