जनजाति गौरव दिवस की सफल आयोजन हेतु पेट्रोल पंप संगठन के साथ कलेक्टर की बैठक संपन्न पेट्रोल पंप संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


आनन्द कुमार गुप्ता जशपुर

13 नवंबर को होने वाले जनजाति गौरव दिवस पद यात्रा को ले कर कलेक्टर ने आज पेट्रोल पंप संचालको की बैठक ली बैठक में पद यात्रा के रूट में आने वाले सभी पेट्रोल पंपों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था और शौचालय की सफाई के साथ पानी की व्यवस्था सुगम करने के निर्देश दिए है ।

जिसे जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सहर्ष स्वीकार कर पदयात्रा में आने वाले मेहमानों का स्वागत के साथ पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि जशपुर में 13 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा की विशाल रैली आने वाली है जिसमें हजारों की संख्या मे लोग पहुंचेंगे जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सफल आयोजन हेतु लगातार सभी संगठन प्रमुखों, अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, से बैठक ले रही है आपको बता दें कि 13 नवंबर को
कार्यकम का शुभारंभ पुरनानगर सभा स्थल से
रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समापन होगा।
जिसमें रैली का रूट चार्ट बनाया गया है जो पुराना नगर से बालाछापर चौक,फॉरेस्ट डिपो,गम्हरिया चौक, अघोर आश्रम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गम्हरिया, रंगोली होटल, डोरका चोरा बस्ती, बाकी नदी, जैन मंदिर, बिरसा मुंडा चौक, महाराजा चौक, बालाजी मंदिर, देश पांडेय उघान,अम्बेडकर चौक ,जूदेव जी की प्रतिमा, के बाद रणजीता स्टेडियम में समापन कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *