आनन्द कुमार गुप्ता जशपुर नगर
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिला पंचायत संसाधन केंद्र डोडकाचौरा में आवश्यकता आधारित शिक्षकों का 10 दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर प्रारंभ हुआ।
शिविर के पहले दिन यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। तबला और हारमोनियम वाद्य यंत्रों के साथ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ मन के हारे मत बैठो प्रेरणादायी गीत व्याख्याता चंद्रमणि यादव और शिक्षक राजेश लक्ष्मे ने प्रस्तुत किया।
प्रतिभागी शिक्षकों के लिए विशेषज्ञों के सत्र शिविर में आयोजित हो रहे हैं। पहले दिन गायत्री परिवार की सदस्या श्रीमती तूलिका पाठक और श्रीमती श्वेता दुबे ने चारित्रिक जीवन जीने की कला, व्यसन मुक्ति, व्यक्तित्व निर्माण, योग-व्यायाम से समस्याओं पर जीत, चरित्र चिंतन पर शिक्षकों को प्रेरित किया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों प्रवीण साहू, जयप्रकाश चौहान और आकाश पांडेय के मार्गदर्शन में विभिन्न शैक्षिक खेल गतिविधियां शिक्षकों ने कीं ।
दूसरे दिन जिला चिकित्सालय के मनोवैज्ञानिक डॉ अबरार खान ने शिक्षकों की काउंसलिंग के साथ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के विकास, व्यसन के मानसिक दुष्प्रभाव , व्यसन मुक्ति से सामाजिक स्तर बेहतर होने के संबंध में प्रेरणास्पद सत्र लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ योग शिक्षक और एसईसीएल के सेवानिवृत्त सिस्टम इंजीनियर चितरंजन महापात्र और योग शिक्षिका श्रीमती ललिता महापात्र के योग , ध्यान और प्राणायाम के सेशन के साथ दूसरा दिन शुरू हुआ।
व्याख्याता डीडी स्वर्णकार ने भी प्रतिभागियों को योग का अभ्यास कराया। समाजसेवी, पर्यावरणविद् व अधिवक्ता राम प्रकाश पांडेय ने जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व, देश और समाज के लिए शिक्षक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण ? के विषय पर प्रतिभागियों को अभीप्रेरित किया। तीसरे दिन विशेषज्ञ सत्र डॉ विकास पांडेय और डॉ मिथिलेश पाठक ने लिया।
अभिप्रेरणा शिविर में वाद्य यंत्रों से प्रेरणादायी गीत-संगीत और प्रार्थना के साथ विशेषज्ञों के सत्र, शैक्षिक खेल गतिविधियां के साथ प्रतिभागियों की रुचि अनुरूप प्रस्तुति भी कराई जा रही है। शिविर में व्याख्याता संजय दास, डी.डी. स्वर्णकार, चंद्रमणि यादव , शिक्षक राजेश लक्ष्मे , ओपन लिंक फाउंडेशन के सोमनाथ साहू भी उपस्थित हो रहे हैं।