रायगढ़ में ठेकेदार के घर से 2 लाख की चोरी,सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी ले गए चोर, घर का ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम…

रायगढ़ : 13 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चोरों ने ठेकेदार के घर चोरी कर दो लाख रूपए सोने चांदी के जेवरात व नगदी को पार कर दिया है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक आर्शीवाद पूरम काॅलोनी में रहने वाला नीरज शर्मा 50 साल सिविल ठेकेदारी का काम करता है। शनिवार को उसने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट कराया कि 8 अक्टूबर की सुबह वह अपने घर में ताला बंद कर परिवार समेत पैतृक भिलाई गया हुआ था और घर की चाबी पड़ोस में दे दिया था।

उसकी नौकरानी हर दिन दोपहर में साफ सफाई करके चली जाती थी। 11 अक्टूबर को उसकी नौकरानी ने मोबाईल पर काॅल करके जानकारी दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद नीरज शर्मा देर रात घर पहुंचा। तब उसने देखा कि मुख्य गेट के अलावा अंदर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी खुला हुआ होने के साथ साथ पूरा सामान बिखरा पड़ा है।

चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार

चोरो ने अलमारी में रखे 2 लाख 12 हजार रूपए के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी 5 हजार रूपए कुल 2 लाख 17 रूपए की चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी को कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद उसने मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

तीन दिन पहले शिक्षक के घर चोरी

इससे पहले 11 अक्टूबर को दिनदयाल पुरम काॅलोनी के बगल के दिनदयाल काॅलोनी में रहने वाले शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी डेढ़ लाख रूपए को पार कर दिया था। साथ ही बैंक के पासबुक, चेकबुक सहित कई दस्तावेजों की भी चोरी कर ली गई थी।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *