छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप:चीफ सेक्रेटरी ने लगाया शॉट;देशभर से IAS-IPS और उद्योगपति लेंगे हिस्सा,10 लाख की प्राइज मनी और मिलेगा आईफ़ोन…

रायपुर : 10 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ में पहली बार नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप होने जा रही है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने देश के बड़े उद्योगपति पहुंचेंगे। अलग-अलग प्रदेशों और केंद्र सरकार के पावरफुल IAS-IPS छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। गुरुवार को लॉन्च इवेंट में छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी गोल्फ शॉट लगाया। इस प्रतियोगिता में प्राइज मनी 10 लाख की है। पहली बार गोल्फ कैडी (ट्रॉली) उठाने वाले स्टाफ की भी प्रतियोगिता होगी। उन्हें भी एक लाख का कैश प्राइज मिलेगा। बेहतर स्कोर करने वालों को आईफोन 16 प्रो मैक्स भी दिया जाएगा।

ये प्रतियोगिता नवा रायपुर के मेफेयर स्थित गोल्फ कोर्ट में होगी। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया की इस चैंपियनशिप के प्री-लांच उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य सचिव ने कहा कि नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का भी चयन किया जाएगा। इससे अन्य खेलों के साथ गोल्फ खेल के लिए लोगों में रूचि बढ़ेगी।

नेशनल गोल्फ फेडरेशन नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है। इसमें देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार की भी सहभागिता है। मुख्य सचिव ने कहा कि एक स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना जरूरी है।

लॉन्च इवेंट में मुख्य सचिव ने बादाम का पौधा लगाया। नेशनल गोल्फ फेडरेशन के संस्थापक और महासचिव आर्यवीर आर्या ने इस आयोजन के संबंध में कहा कि गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) खेल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विजन भारत 2047 को प्रमोट कर रहा है। नवा रायपुर में चैंपियनशिप का आयोजन होने से नवा रायपुर के गोल्फकोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का प्लेटफार्म तैयार होगा। छत्तीसगढ़ भी गोल्फ में अच्छा कर सकता है ये संदेश देश में जाएगा।

विजेताओं को मिलेंगे ये पुरस्कार

चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार 10 लाख रुपए है। रनरअप पुरस्कार 6 लाख रुपए है। दोनाे कैटेगरी में वाउचर एवं ट्रॉफी दी जाएगी। इस आयोजन की शुरुआत कैडी टूर्नामेंट से होगी। इसमें पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 60 हजार रुपए, तीसरे के लिए लिए 40 हजार, चौथे के लिए 30 हजार और पांचवे नंबर पर आने वाले को 20 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। अन्य पुरस्कारों में विजेता ग्रास कैटेगरी को आईफोन 16 प्रो मैक्स, विजेता नेट कैटेगरी को आईफोन 16 प्रो दिया जाएगा। आयोजन के पहले दिन 24 अक्टूबर को कैडी टुर्नामेंट, 25 अक्टूबर को प्लांटेशन ड्राइव, 26 अक्टूबर को सुबह 6 बजे सभी टीमों के खिलाड़ी जुटेंगे और 27 अक्टूबर 2024 को समापन समारोह होगा।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *