भारत-मालदीव के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए…

नई दिल्ली : 08 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि पीएम और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच बैठक में कई समझौते हुए हैं। भारत और मालदीव के बीच 400 मिलियन डॉलर के करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
देश के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और मालदीव के नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिसिंग एंड लॉ एनफोर्समेंट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीबीआई और मालदीव के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
खेल और युवा मामलों में आपसी सहयोग को लेकर भारत और मालदीव के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और करीबी दोस्त है।

उन्होंने कहा कि मालदीव का ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ विजन में भी महत्वपूर्ण स्थान है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च हो चुका है और आने वाले समय में भारत-मालदीव को UPI से भी जोड़ने का काम किया जाएगा। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की चार दिवसीय भारत यात्रा रविवार को शुरू हुई। मुइज्जू की यात्रा 10 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।

ख़बरें और भी… बने रहिये स्वतंत्र छत्तीसगढ़ के साथ ….