पीएम मोदी जशपुर की लखपति दीदी से करेंगे बात, जल-प्रदाय योजना का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन; 56 करोड़ से महानदी में बनेगा इंटकवेल…

रायपुर : 02 अक्टूबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को आज नई सुविधा देंगे। सूरजपुर जिले के भटगांव जल प्रदाय योजना की आधारशिला रखेंगे। इसके तहत महानदी के गोंडा एनीकट में 56 करोड़ की लागत से इंटकवेल बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री जशपुर की एक महिला से भी बात करेंगे जो लखपति दीदी योजना की हितग्राही हैं।

PM मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमृत मिशन के तहत 13 राज्यों में स्वीकृत जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा।

वहीं डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव बिलासपुर कलेक्ट्रेट से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। वे इसके बाद परिसर में गांधी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मिशन अमृत 2.0 के तहत भटगांव में जल प्रदाय योजना की स्वीकृति मिली है। 56 करोड़ 78 लाख रुपए लागत की इस योजना में महानदी के गोंडा एनीकट में इंटकवेल का निर्माण कर पेयजल भटगांव पहुंचाया जाएगा।

एनीकट से रॉ-वाटर पाइपलाइन के माध्यम से सतही जल को योजना के अंतर्गत प्रस्तावित वॉटर फिल्टर प्लांट में शुद्ध कर स्वच्छ पेयजल भटगांव शहर को उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल भटगांव शहर में प्रति व्यक्ति 49 लीटर जल प्रतिदिन उपलब्ध हो रहा है।

भटगांव की इस नई जल प्रदाय योजना के शुरू होने के बाद वहां प्रति व्यक्ति 135 लीटर प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध होगा।

पीएम मोदी लखपति दीदी मनकुंवारी से करेंगे बात

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की मनकुंवारी बाई से बात करेंगे। जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई को झारखण्ड के हजारीबाग में आज गांधी जयंती पर होने वाले पीएम-जनमन के मेगा इवेंट के लिए न्योता दिया गया है।

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार की मनकुंवारी बाई कृषि कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में जुड़कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं।

मनकुंवारी कृषि कार्य के साथ-साथ बतख पालन, तेंदूपत्ता, महुआ, चिरौंजी और साल बीज संग्रहण कर बिक्री का काम कर रही हैं। वर्तमान में 2 लाख 70 हजार की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई हैं।

जानें क्या है लखपति दीदी योजना

भारत सरकार ने इस योजना के जरिए लगभग तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का उद्देश्य निश्चित किया है। लखपति दीदी योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए एक खास तरह का स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना चाहती है।

इससे महिलाएं आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगी। लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को सरकार पांच लाख रुपये का लोन देती है। खास बात यह है कि इस लोन पर महिलाओं को किसी भी प्रकार की ब्याज दरों का भुगतान नहीं करना होता है। यह ब्याज मुक्त लोन होता है।

योजना से कैसे जुड़ें

अगर आप भी लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना है। इसके बाद अगर कोई महिला अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है तो उसे अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाकर जरूरी दस्तावेज और अपने बिजनेस प्लान को जमा करना होगा।

लखपति दीदी योजना में 18 से लेकर 50 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। वे महिलाएं जिनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी है वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकती हैं।

अगर आप लखपति दीदी योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं है तो आपको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *