“पुष्पा द रूल ” 450 की बजट में बन रही अल्लू अर्जुन की फिल्म ,

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द रूल की शूटिंग में बिजी है। डायरेक्टर सुकुमार द्वारा निर्देशित सीक्वल इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुष्पा 2 की पहली झलक 8 अप्रैल को देखने मिल सकती है। अल्लू अर्जुन के फैन्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 8 को उनका जन्मदिन है।अगर पुष्पा 2 की झलक उनके जन्मदिन पर रिलीज होती है, तो यह अल्लू अर्जुन और उनके फैन्स के लिए डबल धमाका होगा। खबर थी कि करंट शेड्यूल को खत्म करने के बाद, वह अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए थे।अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को मेकर्स द्वारा ग्रैंड लेवल पर तैयार किया जा रहा है। इसी को देखते हुए फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया है और अब ये 450 करोड़ में तैयार हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के बाद अब वे दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयार कर रहे हैं।

सामने आ रही खबरों की मानें तो पुष्पा 2 के मेकर्स अल्लू के जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ी उनकी पहली झलक दिखाने की तैयारी में जुटे हैं। सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित पुष्पा 2 एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल ओं में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का पार्ट 2 वहीं से शुरू होगा जहां इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ सिनेमाघरों में जमकर हंगामा मचाया था। साउथ के साथ फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी गदर किया था। फिल्म के पहले ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पहले पार्ट को मिले धांसू रिस्पॉन्स के बाद इसके दूसरे पार्ट को बड़े लेवल पर बनाने का मेकर्स ने फैसला लिया था। इस फिल्म अल्लू अर्जुन दो विलेन यानी फहाद फाजिल और विजय सेतुपति से भिंड़ते नजर आएंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसमें राम चरण कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में पुष्पा के बचपन, उनके सौतेले भाई-बहन और पिता के साथ उसके रिलेशन को भी दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *