सुने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,घर के लोग परिवार सहित गए थे बोल बम…

दुर्ग : 18 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

दुर्ग जिला मुख्यालय में मोहन नगर थाना अंतर्गत वार्ड 16 क्वार्टर ए 30 का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर के सभी लोग बाहर गए थे। सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोरों ने वहां घुसकर इतमिनान से चोरी की।

मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मनोज प्रसाद ने उसके घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एक टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। मौका मुआयना करने पर पता चला कि चोर घर के साइड में लगे दरवाजे का ताला को तोड़कर अंदर घुसे थे। जब चोरी हुई उस समय घर पर कोई नहीं था।

मनोज प्रसाद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो प्राइवेट नौकरी करता है। 29 जुलाई की दोपहर 3 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर देवघर बोल बम यात्रा पर गया हुआ था। 6 अगस्त की रात 11 बजे वह अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के साइड वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो तीनों बेडरूम का ताला टूटा हुआ था। बेडरूम में रखी अलमारी का ताला को तोड़कर अज्ञात आरोपी वहां से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये सामान हुआ चोरी

मनोज के मुताबिक चोर उनके घर से टाइटन की हाथ घड़ी, चांदी की तीन जोड़ी बड़ी पायल, चांदी की दो जोड़ी छोटी पायल, चांदी की दो जोड़ी दुल्हन पायल, चांदी का लच्छा एक जोड़ी, चांदी की चेन, चांदी का कमर पट्टा, चांदी की बिछिया तीन जोड़ी, चांदी की कमर चाबी, चांदी का बड़ा कटोरा एक नग, सोने का एक जोड़ी कान का टॉप्स, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की गले की चेन, सोने के कान के लटकन, दूसरे कमरे में रखी अलमारी में रखे चार नग सोने के नाक की फुल्ली, एक नग चांदी का कड़ा, एक चांदी का सिक्का सहित 5000 रुपए नगद चोरी हुआ है।

ख़बरें और भी ,हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *