अवसर परीक्षा आज से, जिले से 4387 परीक्षार्थी होंगे शामिल…

दुर्ग : 23 जुलाई 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं की द्वितीय अवसर परीक्षा 23 जुलाई से ली जा रही है। इसमें जिले से 4387 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से 2550 परीक्षार्थी कक्षा 10वीं के हैं तो 1837 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा के हैं। द्वितीय अवसर परीक्षा की विस्तृत समय सारणी 8 जुलाई को जारी की गई। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर केंद्राध्यक्ष बनाए गए। साथ ही कक्ष निरीक्षक और पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई।

परीक्षा के लिए जिले में 12 स्कूलों में केंद्र बनाए हैं। इसमें धमधा के बालक और बालिका स्कूल, पाटन में बालिका स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन और स्वामी आत्मानंद बालिका स्कूल को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह दुर्ग में जेआरडी स्कूल, आदर्श गर्ल्स स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपक नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई, सुपेला स्कूल, तिलक बालिका स्कूल दुर्ग, खुर्सीपार और गर्ल्स स्कूल भिलाई-3 को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाएगा। 9.05 बजे उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। 9.10 बजे प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। परीक्षार्थी पूछे गए सवालों के जवाब सुबह 9.15 से दोपहर 12.15 तक लिख सकेंगे।

ख़बरें और भी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *