बस को जबरदस्ती रोका, चार हजार की लूट …

कोरबा : 22 जुलाई 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

चांपा से कोरबा आ रही कबीर बस सर्विस की एक बस को कुछ युवकों ने जबरदस्ती रोककर लूट की खबर प्राप्त हुई है। परिचालक व चालक से जबरन चार हजार रूपये लूट कर भाग निकले। घटना उरगा-बरबसपुर पुलिया के पास शाम करीब छह बजे की है। समीर बस क्रमांक-सीजी 12 बीजे 7506 का चालक और परिचालक सवारियों को बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना हुए थे। बस उरगा-बरबसपुर के पास पहुंची थी कि आठ युवको ने बस के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दिया, जिससे चलते चालक को बस को रोकना पड़ा। बस के रुकते ही परिचालक को कालर पकड़कर नीचे उतारा और मारपीट कर लूटपाट की गई। जब चालक बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे मारने के लिए एक युवक ने पत्थर उठा लिया। इस दौरान अन्य वाहन के चालक भी यहां रुक गए थे। काफी शोर-शराबे के बीच करीब चार हजार रुपये लूट कर सभी लडक़े भाग निकले।

चालक ने घटना की जानकारी बस के मालिक को दी और उरगा थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की गई। पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से संपर्क कर जानकारी दी गई। कुछ लडक़ों की पहचान ग्राम तरदा निवासी के रूप में हुई है।

ख़बरें और भी …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *