घर में घुसकर कांग्रेस नेता को काट डाला,पैसे नहीं देने पर पूर्व जनपद सदस्य पर हथियार से किया वार;परिवार के सामने हत्या…

जगदलपुर :

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पैसा नहीं देने पर कांग्रेस नेता की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी छोटे कैडर के हैं और गांव में ही रहकर काम करते हैं। पकड़े गए नक्सलियों ने कहा कि बार-बार रुपए मांगने पर भी नहीं दिए तो घर में घुसकर काट डाला।

कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद पंचायत सदस्य जोगाराम पोड़ियाम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पोटाली के रहने वाले थे। 26 अप्रैल की रात करीब 11 बजे नक्सली अचानक उनके घर में घुस गए। इसके बाद परिवार वालों के सामने ही धारदार हथियार से वार कर जोगाराम की हत्या कर दी थी।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए नक्सलियों ने बताया कि मलांगेर एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सलियों ने जोगाराम से पैसे की डिमांड की थी। पूछताछ में इनसे और भी कई खुलासे हुए हैं

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में रहने वाला युवक सोमाराम उर्फ कालू मंडावी नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता है। इसके बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बड़े नक्सली कैडर्स ने इसे जोगाराम के नाम का एक पर्चा दिया था। जिसमें पैसे की डिमांड के बारे में लिखा हुआ था। इसने पर्चा जोगा के घर पहुंचाया था।

बार-बार पैसे की डिमांड कर रहा था, लेकिन जोगाराम ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नक्सली खफा हो गए थे और उन्होंने जोगाराम की हत्या का फरमान जारी कर दिया था। इसके बाद 26 अप्रैल की रात अपने अन्य नक्सली साथी बंडी माड़वी, हूंगाराम मरकाम, सुक्का राम सोढ़ी समेत अन्य के साथ मिलकर कांग्रेस नेता जोगाराम के घर घुस गए थे। जिसके बाद उसकी हत्या कर दिए।

अन्य 3 भी नक्सली

जब इस नक्सली ने अपने अन्य तीन साथी बंडी माड़वी, हूंगाराम मरकाम, सुक्का राम सोढ़ी का नाम लिया तो पुलिस ने उन तीनों की भी हिस्ट्री खंगाली। ये तीनों भी गांव में ही मौजूद थे। जिसके बाद उन्हें भी गांव से गिरफ्तार किया गया। जब तीनों नक्सलियों से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने भी करीब 8 से 10 और साथियों के नामों का खुलासा किया है।

और भी होंगे गिरफ्तार

दंतेवाड़ा DSP गोविंद सिंह दीवान ने बताया कि हत्या की कड़ी बड़ी लंबी है। एक एक कर सारे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। जल्द ही बाकी की गिरफ्तारी की जाएगी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है ये सभी छोटे कैडर के नक्सली हैं जो गांव में ही रहकर नक्सली संगठन के लिए काम किया करते थे।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *