जब आ गया मुख्यमंत्री विष्णुदेव को गुस्सा,CM हाउस में बोले- सभी अफसरों को कर दूंगा सस्पेंड, डिनर-डिस्कशन में खुद खोले राज…

रायपुर :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को गुस्सा भी आता है। सामान्य तौर पर कभी मुख्यमंत्री गुस्से में नजर नहीं आते, लेकिन प्रदेश के कुछ सरकारी अधिकारियों की वजह से उनका पारा चढ़ गया था। बिजली गुल होने की वजह से वह भड़क उठे थे। अपने गुस्से का राज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद खोला।

दरअसल, मौका था 13 मई की रात मुख्यमंत्री निवास में हुए एक डिनर-डिस्कशन का। यहां भारतीय जनता पार्टी की मीडिया टीम पहुंची थी। इस डिनर-डिस्कशन में भाजपा के प्रवक्ता शामिल हुए और इन सब के बीच मुख्यमंत्री ने अपने कुछ दिलचस्प अनुभव साझा किए।

प्रदेश के सरकारी अफसरों पर गुस्सा आया

पिछले दिनों हुए चुनावी दौरों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रदेश के सरकारी अफसरों पर गुस्सा आया था। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान लगातार वह लोगों से मिल रहे थे, सभाएं भी चल रही थीं। तभी एक इलाके में बिजली गुल हो गई।

काफी देर तक मरम्मत का काम नहीं हो सका। आम लोग परेशान होते रहे शिकायत मुख्यमंत्री के पास भी पहुंची। पहले तो उन्होंने कुछ देर देखा मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी अफसरों ने काम नहीं किया।

सब सस्पेंड कर दिए जाओगे

यह देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव को गुस्सा आ गया, उन्होंने विद्युत व्यवस्था में लगे अधिकारियों को बुलवाया और कहा अगर कुछ ही देर में समस्या ठीक नहीं हुई तो सब के सब सस्पेंड कर दिए जाओगे।

मुख्यमंत्री की नाराजगी देखकर अफसर हड़बड़ाए लापरवाही छोड़कर फौरन ट्रांसफार्मर वगैरह ठीक करवाया और बिजली वापस आई। ये किस्सा शेयर करते हुए CM हाउस में मुख्यमंत्री साय ने मुस्कुराते हुए कहा आमतौर पर मुझे गुस्सा नहीं आता मगर जनता को परेशानी हो यह ठीक नहीं।

नक्सलवाद खत्म करने पर्यटन को बढ़ावा देने पर बात

कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रवक्ताओं के सुझावों पर बोलते हुए CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़ी है हमे बस अब कुछ वर्षो में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद से मुक्त कराना है ताकि छत्तीसगढ़ में संपूर्ण विकास हो सके।

साय ने कहा छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं है नक्सल समस्या से मुक्ति पर छत्तीसगढ़ का पर्यटन बहुत बढ़ जायेगा।विकास तेज गति से होगा,हम गांव गांव तक सुविधा केंद्र खोल रहे है जिससे सरकार की योजनाएं प्राथमिकता से वहां पहुंच सके। भाजपा नेताओं ने इस दौरान कृषि,नक्सल,शिक्षा,स्किल डेवलपमेंट सहित कई मुद्दों पर सुझाव भी रखे।

गृहमंत्री बोले अब छत्तीसगढ़ का विकास नहीं रुकेगा

कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा अब छत्तीसगढ़ में विकास होने से कोई नही रोक सकता विकास में रुकावट लाने वाली हर बाधा को दूर करेंगे। शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार नक्सल समस्या और जन सामान्य के सुरक्षा के विषयों पर बहुत गंभीरता से काम कर रही है।

यह सरकार की प्राथमिकता में है शर्मा ने इस दौरान सरकार के आगामी विजन को भी सामने रखा और मीडिया विभाग के सभी सदस्यों को बधाई भी दी।

सांय-सांय सुनकर मुस्कुराए CM

कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा अब छत्तीसगढ़ में एक शब्द सबसे ज्यादा प्रचलन में है जिसे हर परिस्थिति में इस्तेमाल किया जा रहा है वो शब्द है सांय सांय। यह सुनकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी हंस पड़े। हमारे प्रवक्ता भी पूरी मजबूती से अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं।

मीडिया विभाग के सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनावी माहौन में प्रवक्ताओं ने कई कई डिबेट में हिस्सा लिया है कोई स्टूडियो से , कोई खेत से,कोई कार से डिबेट में हिस्सा लेकर पार्टी का पक्ष रखता रहा यह काबिल-ए-तारीफ है।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने किया और 2018 का पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब 2018 में भाजपा चुनाव हारी थी, तब इसी मुख्यमंत्री निवास में अंतिम बार आगमन पर उन्होंने इस बात का संकल्प लिया था कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ,सभी वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में 2023 में यहां पुनः आगमन होगा ही और अब हम सब यहां साथ हैं।

ये नेता हुए कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम में लक्ष्मी वर्मा, संदीप शर्मा ,रसिक परमार , कृष्णमूर्ति बांधी, रंजना साहू, देवलाल ठाकुर, अमित साहू अशोक बजाज, , डॉ. विमल चोपड़ा, नवीन मार्कडेय, हर्षिता पांडेय, गौरीशंकर श्रीवास, मुकेश शर्मा, बृजेश पांडेय, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोरमोड़े, राजीव चक्रवती, जे.पी. चंद्रवंशी, अवधेश जैन, डॉ. किरण बघेल, निश्चय वाजपेयी, तौकिर रजा, रविन्द्र सिंह, राहुल टिकरिया, सुनील चौधरी, सौरभ जागृत, निशिकांत पाण्डेय, अनिल पुरोहित, राहुल राय, वंदना राठौर माजूद रहे।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *