मनेंद्रगढ़ में तेज बरसात से गिरा तापमान,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे बाद बढ़ेगा पारा…

रायपुर :

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मनेंद्रगढ़ जिले में मंगलवार को दोपहर बाद बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन शहर की सड़कें भी जलमग्न हो गई। मनेंद्रगढ़ के अलावा बस्तर संभाग में भी बारिश का अलर्ट है।

बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक-दो जगहों पर तेज अंधड़ चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। बस्तर के अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में आज से बारिश आंधी-तूफान की गतिविधियां भी कम होगी।

प्रदेश में सबसे ज्यादा डोंगरगढ़ में तापमान

सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान नारायणपुर में 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में आज दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का पारा 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे के बाद यानी बुधवार से तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी।

सोमवार को यहां हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में करीब 8 मिलीमीटर वर्षा हुई। बस्तर के पखांजूर में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गीदम, केशकाल और नगरी में 40 मिमी बारिश हुई।

कटेकल्याण, ओरछा, बस्तर, दंतेवाड़ा में 30, बास्तानार, तोकापाल, कोंडागांव, कांकेर, भोपालपट्टनम, मानपुर, मोहला में 20 मिलीमीटर और बड़ेराजपुर, लोहंडीगुड़ा, भैरमगढ़,फरसगांव में 10-10 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

ऐसा रहा सोमवार का मौसम

सोमवार को दिन में भी कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर स्थानों पर हल्के बादल भी रहे। बादलों के कारण दिन का तापमान भी काफी कम रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। बिलासपुर, दुर्ग में 40 डिग्री के करीब और अन्य स्थानों पर 37 से 38 डिग्री के बीच दिन का तापमान रहा।

शहरों में तापमान की स्थिति

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर38.1 ℃25.8 ℃
रायपुर (माना)37.7 ℃25 ℃
बिलासपुर39.4 ℃24.6℃
अम्बिकापुर37.2 ℃21.4 ℃
दुर्ग39.6 ℃24 ℃
राजनांदगांव39 ℃25℃

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *