स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
रायपुर :
सर मेरा एग्जाम अच्छा नहीं गया है, बहुत टेंशन हो रही है.. ऐसा लग रहा रहा है कि घर छोड़कर भाग जाऊं.. ये कहना है कोंडागांव के 12 वीं के छात्र का.. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर पर छात्र कुछ इसी तरह के अजीब सवाल पुच रहे हैं। माशिमं ने रिजल्ट से पहले बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए ये सुविधा शुरू की जा रही है।
आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।

छात्रों के अजीब सवाल
-महासमुंद के एक 10वी के छात्र ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कहा कि उसका इंग्लिश का पेपर ख़राब गया था, अब कुछ हो सकता है क्या?
-रायपुर की 12वीं गणित की छात्रा ने हेल्पलाइन नंबर पर कहा- सर, ऐसा लग रहा है कि मैं दो विषय में फेल हो जाउंगी, आप पास करवा सकते हैं क्या?
– वही रिजल्ट की तारीखों को लेकर सबसे ज्यादा सवाल किया गया।
काउंसलर समस्याएं सुनेंगे और सलाह देंगे
परीक्षा शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। हेल्पलाइन नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा और उससे संबंधित समस्याओं पर बात करते हैं। विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।
CG बोर्ड के नतीजे 9 या 10 मई को
माशिमं ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 या 10 मई को घोषित कर सकता है। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब नतीजे घोषित होने का इंतजार है। कोशिश है कि, रोके गए नतीजे के प्रकरणों की संख्या कम से कम हो। इसके अलावा टॉपर बच्चों के अंकों का पुनर्मिलान किया गया, ये काम भी अब पूरा हो चूका है।
दो चरणों में हुआ मूल्यांकन
मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर 36 केन्द्र बनाए गए हैं। 32 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है। मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी ।
पिछले 5 साल के दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट
वर्ष 10वीं का रिजल्ट (प्रतिशत में) 12वीं का रिजल्ट (प्रतिशत में) 2019 68.20 78.43 2020 73.62 78.59 2021 शत-प्रतिशत 97.43 2022 74.23 79.30 2023 75.05 79.96 कोरोना की वजह से साल 2021 में दसवीं के रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए थे, जबकि बारहवीं का एग्जाम छात्रों ने घर से ऑनलाइन दिया था।
5 सालों में 10वीं का रिजल्ट 7% तक बढ़ा
छत्तीसगढ़ बोर्ड के का 10वीं का रिजल्ट पिछले पांच सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। जबकि 12वीं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 1.53 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के वर्षों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बेहतर होने का अनुमान है।
ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |