देर रात तक जमा होती रहीं EVM मशीनें;थ्री लेयर सिक्योरिटी कवर में सेजबहार स्ट्रॉन्ग रूम,कैमरों से चौबीस घंटे मॉनिटरिंग…

रायपुर :

रायपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग पूरी होने के बाद पोलिंग टीमें मतदान सामग्री लेकर लौट आए। सेजबहार स्ट्रॉन्ग रूम में मतदानकर्मियों की पहली बस रात दस बजे पहुंची और इसके बाद वहां हलचल शुरू हो गई। स्ट्रॉन्ग रूम में विधानसभावार हर बूथ के काउंटर अलग-अलग बनाए गए हैं।

मतदान दल EVM समेत पोलिंग सामग्री ट्रॉली में जरिए लेकर काउंटर पर पहुंचने लगे। देखते ही देखते परिसर में बसों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। हर काउंटर पर मतदान सामग्री जमा करने के लिए मतदानकर्मियों की लंबी कतार लग गई।

मतदान कर्मियों के चेहरे पर दिखी दिनभर की थकान

मशीन जमा करने के लिए एक-एक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 से 12 काउंटर बनाए गए थे। मतदान कर्मियों की दिनभर की थकान उनके चेहरे पर दिख रही थी, लेकिन शांतिपूर्ण मतदान की खुशी भी साफ झलक रही थी। इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और SSP संतोष सिंह पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और आने वाले मतदान दलों से बातचीत करते रहे।

बारिश और आंधी के कारण देर से पहुंचे दल

बारिश और अंधड़ चलने के कारण मतदान दल देरी से पहुंचे । बारिश की वजह से सेजबहार में पंडाल भीग गए। जिन रास्तों से मशीनें लेकर जाना था, वहा पंडाल लगा था, जिसे मतदानकर्मियों के आने से पहले हटा लिया गया। चुनाव ड्यूटी से वापस आने वाले सभी कर्मचारियों के रात के खाने का इंतजाम भी किया गया था।

थ्री लेयर सिक्योरिटी घेरे में EVM

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सेजबहार इंजीनियरिंग कलेज परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। स्ट्रॉन्ग रूम और पूरा कैंपस 3 लेयर सिक्योरिटी से कवर रखा गया है।। सबसे भीतरी सुरक्षा ITBP, दूसरा घेरा SAF और तीसरा व बाहरी सुरक्षा घेरा जिला पुलिस बल के हाथों में है। यहां 24 घंटे लगभग 200 जवान सुरक्षा में तैनात हैं।

24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम का लाइव प्रसारण

स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे लाइव प्रसारण के साथ ही रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की गई है। 50 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाकर 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की मॉनिटरिंग की जा रही है। परिसर में बड़े टीवी स्क्रीन पर स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर की लाइव तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं। 4 जून को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में EVM मशीनों के कमरों की सील खुलेगी।

कर्मचारी कल्याण की बात ग्राउंड पर दिखी

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि खुशी है कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। बारिश और आंधी-तूफान के बाद भी व्यवस्थाएं ठीक रहीं। हमारी टीमें खुश होकर लौट रही हैं। सभी कर्मचारी चुनाव व्यवस्था को लेकर बेहद खुश हैं। हम लोगों ने कर्मचारी कल्याण का जो विषय रखा था, वह ग्राउंड पर दिखाई दे रहा है।

मैं पूरी निर्वाचन की टीम के साथ सभी प्रत्याशियों , समाजिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के धन्यवाद देता हूं। सभी लोगों के सहयोग से रायपुर लोकसभा में चुनाव को लोकतंत्र के पर्व की तरह मनाया गया है। हमें उम्मीद है कि पिछले साल के तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा।

कलेक्टर बोले- बड़ी व्यवस्था होती है तो छोटी-मोटी चीजें चलती रहती हैं

नींबू-पानी और शरबत वितरण रोकने और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के आरोप पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जब इतनी बड़ी व्यवस्थाहोती है तो छोटी-मोटी चीजें चलाती रहती हैं। शरबत और नींबू-पानी के विड्रॉल की स्थिति नहीं थी। सारी व्यवस्थाएं रही हैं। कुछ लोगों में संवादहीनता की कमी रही, जो बात हम बताना चाह रहे हों वह उसी सेंस में ना पहुंच पाई हो।

मतदान कर्मियों के लौटने की भी व्यवस्था

मतदान दलों के वापस जाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी। मतदानकर्मियों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाना या बीटीआई ग्राउंड जाने के हिसाब से ई-रिक्शा, छोटी गाड़ी, 20 सीटर मिनी बस की व्यवस्था भी की गई थी।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *