CM साय बोले-हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र है,कहा-मोदी के तीसरी बार PM बनते ही शुरू होगी विकसित भारत की यात्रा…

रायपुर :

रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ नाम से जारी किया। इसे लेकर रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र है।उन्होंने कहा कि देश में 3 करोड़ मकान बनेंगे, जो आम लोगों को मिलेंगे।

साय ने कहा कि संकल्प पत्र में जो बातें आई हैं वह तो सिर्फ ट्रेलर है। जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गरीबी मुक्त भारत और विकसित भारत की यात्रा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा आज नवरात्रि में माता कात्यायनी का दिन है, उनके दोनों हाथ में कमल है, इससे पावन संयोग क्या हो सकता है

सोने पर सुहागा ये कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की भी जयंती भी आज ही है।

संकल्प पत्र भारत के भविष्य का सुनहरा रोड मैप

CM साय ने कहा बीजेपी का संकल्प पत्र वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का और देश के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है। हमारा यह घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है। आप सभी ने देखा कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था ।

10 वर्षों में किसानों के लिए बहुत कम हुआ

उस पर लोगों को सहज विश्वास नहीं होता था कि यह जो संकल्प पत्र में है, यह कभी पूरा भी हो सकता है। लेकिन, आप सभी लोगों ने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने दोनों बार के संकल्प पत्र में देश की जनता से जो वादे किए थे 1 सालों में उनका अक्षरशः क्रियान्वयन किया है। 10 वर्षों में किसानों के लिए बहुत कम हुआ है।

छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी में काफी काम हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हमने भी छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी में काफी काम किया है। किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस दिया गया है। 3100 प्रति क्विंटल के भाव से धान भी खरीदा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा बीजेपी की देन है।संकल्प पत्र में पशुपालकों का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

संकल्प पत्र में GYAN पर विशेष फोकस

साय ने कहा कि GYAN पर विशेष फोकस है। इसमें G का मतलब है गरीब। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उसी तरह से Y का मतलब यूथ यानी युवा से है। देश के युवाओं को मुद्रा योजना का लाभ मिलेगा। इसका दायरा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख तक करने करने की बात कही गई है।

A यानी अन्नदाता पर भी बीजेपी का फोकस

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। इसलिए A पर भी 2024 का यह संकल्प पत्र फोकस्ड है। N का मतलब है नारी। सभी को पता है कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण बीजेपी की देन है। मोदी की गारंटी में सरकार का सहकारिता नीति पर भी विशेष फोकस रखा गया है।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *