बाल रतिचित्रण के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार |

रायपुर : भारत सरकार के गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी.नयी दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त बाल रतिचित्रण के प्रकरण की सूचना रायपुर सायबर सेल को प्राप्त हुवे थे , तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था | वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम और सायबर यूनिट रायपुर की सायबर विंग द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पहचान भूपेंद्र विश्वकर्मा ,निवासी आजाद चौक के रूप में की गयी है आरोपी भूपेंद्र विश्वकर्मा निवासी आज़ाद चौक अपने मोबाइल से बच्चों से सम्बंधित बाल रति विडियो सोशल मीडिया में प्रसारित करता था | जिस पर थाना प्रभारी आज़ाद चौक के नेत्रित्व् में टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया | जिस पर अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 67, 67 (ए ) आई .टी. एक्ट 201 भादवि .अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है |