केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का हल्ला बोल,दुर्ग में नेता-कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास रखकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया…

दुर्ग :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दुर्ग जिले में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को जिले भर के नेता सुपेला चौक भिलाई में धरने पर बैठकर प्रार्थना सभा की और उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

दरअसल, आप के राष्ट्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया था कि रविवार को सभी प्रदेश के जिलों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने का देशव्यापी विरोध करेंगे।

नारेबाजी और भजन किया

रघुपति राघव राजा राम और श्री राम जय राम जय जय राम का पाठ कर शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे जैसे नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। चुनावी फंड से लेकर विभिन्न एजेंसियों के दुरुपयोग किस तरह से किया जा रहा है, इस पर सवाल उठाए।

प्रार्थना सभा के दौरान ये लोग रहे मौजूद

उपवास रखकर प्रार्थना सभा में बैठने वाले आप पदाधिकारियों में संजीत विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश तिवारी, जसप्रीत सिंह, सुमीत शर्मा, विजय अग्रवाल, देवेंद्र बिंजलेकर, दयानिधि, कार्तिक, ईश्वरी कुर्रे, सतीश साहू, शमीम अहमद, राजकुमार वर्मा, ओम प्रकाश, शारिक धर्मेंद्र चौधरी।

घनश्याम सोनी, गजाधर दास वैष्णव, दिनेश यादव, चुम्मन साहू, संतोष नाग, ओम प्रकाश धीवर, अजय रामटेके, पुरुषोत्तम, रवि साहू, शिवा रायडू, बलविंदर, राम पाल, हरचरण सिंह, ओमप्रकाश धीवर दविंदर सिंह भाटिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q