पत्थलगांव : 26 फरवरी 2023 (संजय तिवारी )
शनिवार को पत्थलगांव के जोग्पाल स्कूल में 9वीं और 11वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।परीक्षा परिणाम की घोषणा के दौरान शाला के मेरिट लिस्ट में आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के अनुसार पुरस्कार के रूप में मेडल दिया गया। कक्षा 9वीं में प्रथम स्थान पर आन्या अग्रवाल (94%) द्वितीय स्थान पर सक्षम गुप्ता(92.4%) तृतीय स्थान पर सुरेंद्र निषाद और वर्षा बेहरा रहे।

इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान में अलका भगत द्वित्तीय स्थान पर आशुतोष शुक्ला और तृतीय स्थान पर अरमान तिवारी रहे। इस कार्यक्रम में स्कूल के संचालक सरनजीत सिंह भाटिया और प्राचार्य जोगिंदर मेहर एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया उपस्थित रहे।विद्यार्थियों के परिणाम घोषित होने के पश्चात 1 मार्च 2023 से विद्यार्थियों के नए सत्र आरंभ होने वाला है । विद्यालय के संचालक तथा प्राचार्य महोदय द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।