कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को साधने,पसीना बहा रहें हैं राधेश्याम राठियाबगीचा और पाठ क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ने किया सघन जनसंपर्क…

आनंद गुप्ता : जशपुरब्यूरो

जशपुरनगर: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया,इन दिनों जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को साधने के साथ ही मतदाताओं के बीच भी पहुंच रहें हैं। शुक्रवार को प्रत्याशी राठिया ने जिले के पंडरापाठ,सन्ना,सोनक्यारी और मनोरा मंडल में कार्याकर्ताओं की बैठक ली।

इस दौरान उन्होनें कार्यकर्ताओं से अपील किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास का जो संकल्प लिया है,उसे पूरा करने के लिए भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 4 सौ से अधिक सीटें प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि यह लोकसभा चुनाव,में कार्यकर्ता सिर्फ रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की जीत के लिए चुनावी मैदान में नहीं उतर रहें हैं। यह संघर्ष,देश के विकास के लिए है। जिसमें एक ओर,पूरे देश को अपना परिवार मान कर,अपना पूरा जीवन देश पर न्यौछावर करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और दूसरी ओर,एक परिवार विशेष के लिए काम करने वाला गठबंधन है। बैठक के साथ ही राठिया ने कवई और घाघरा भी पहुंचे। यहां,स्थानीय ग्रामीणों ने उनका ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया।

उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय, जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शंकर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, राजकपूर भगत, देवधन नायक, सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव, संतोष सिंह, संजीव ओझा, कृपा भगत, शारदा प्रधान, काजल राय, प्रतिमा भगत, सावित्री निकुंज, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, अरविंद भगत, जुगनू यादव,समीउल्लाह सिद्दूकि, शंकर बाबू, आशु राय , देवलाल भगत, सुरेंद्र भगत, विनोद निकुंज, गणेश गुप्ता, विकास केशरवानी, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ख़बरें और भी…