स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
मंदिर हसौद :

लोकसभा चुनाव के चलते रायपुर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान मंदिर हसौद पुलिस ने एक कार से 6 लाख 78 हजार रुपये नगद बरामद किया है। जिसे जब्त कर लिया गया है।
दरअसल, क्राइम की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सभी प्रकार के वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
इसी दौरान टोल नाका के पास थाना मंदिर हसौद पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार की चेकिंग की। तब कार में 6 लाख 78 हजार नगद रुपये द मिले।
कार सवार के पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं था, जिसे वो प्रस्तुत नहीं किया गया। मंदिर हसौद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग की गठित कमेटी में भेज रही है।
खबरें और भी…हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |