पमशाला में 221 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न…

जशपुर:पमशाला धाम फरसाबहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 221 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया। जोड़ो में 174 हिन्दु रीति से व 47 ईसाई रीति से परिणय सूत्र में बंधे। जोड़ो को पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, सुनील गुप्ता, पुरुषोत्तम ठाकुर, कपिलेश्वर सिंह, शकुंतला पांडे, राजकुमारी भगत, लुकू राम, जगरिना केरकेट्टा, अरविंद गुप्ता सहित अन्य ने नव दंपति को आर्शीर्वाद व शुभकामनाएं दी। नव विवाहित जोड़ों को शासन की योजना अंतर्गत उपहार सामग्री प्रदान की गई। कन्याओं को 2100 हजार रुपए का चेक भेंट िकया । कार्यक्षम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डिंपल कोर्राम, समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रशेखर यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

ख़बरें और भी….नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *