आंध्र ब्राह्मण समाज रायपुर की महिला विंग ने महिला दिवस एक अनूठे ढंग से मनाया…

रायपुर: आंध्र ब्राह्मण समाज रायपुर की महिला विंग ने महिला दिवस एक अनूठे ढंग से मनाया । लाखे नगर चौक में स्थित घरौंदा आश्रय सेवा संस्था गई और वहां 10 रेगजीन कवर वाले मैट्रेस (गद्दे) और 5 वॉकर डोनेट किए और मानसिक विकलांग बच्चों के साथ चॉकलेट वा कुछ खाने की सामग्री के साथ महिला दिवस मनाया। महिला विंग से श्रीमती आर रामलक्ष्मी, श्रीमती सी वी लक्ष्मी एवं श्रीमती श्रीदेवी इस हेतु पहल की, इस अवसर पर महिला विंग की अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे ।
बता दें कि घरौंदा नामक संस्था मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को आश्रय प्रदान कर उनका पालन पोषण करती है । यथा की फाउंडर श्रीमती मीना शर्मा ने वर्ष 2009 में इस संस्था की शुरुवात की और अब तक कुल 70 के आसपास मानसिक विकलांग बच्चे जो अनाथ भी है उनकी अनवरत सेवा करती आ रही है। सरकार से उन्हें प्रति बच्चा रु 800 प्रतिमाह अनुदान प्राप्त होता जो कि पर्याप्त नहीं है। और इन बच्चों को रेगुलर कुछ दवाइयां लगती है जो महंगी आती है।
आज इस संस्था में इन बच्चों से मिलकर सभी आनंदित हुवे वा आंखो में अश्रु लिए उनसे विदा लिए।

खबरें और भी…हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।👇

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG