स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
रायपुर :
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 5.97 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच ले जाना बैन है। सिर्फ मैनुअल साधारण घड़ी बच्चे अपने साथ रख सकते हैं। किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भीतर नहीं ले जाया जा सकता। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है। बोर्ड एग्जाम में इस बार राज्य में 2475 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 180 सेंटरों को संवेदनशील की लिस्ट में रखा गया है। उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़नदस्ते की अलग-अलग टीमें बनी है। बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक होगा। सीएम विष्णुदेव साय ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें।
एग्जाम हॉल में ये जरूर करें:
- परीक्षा में अच्छे नंबर तभी आएंगे जब बिना तनाव लिए उत्तर अच्छी तरह से लिखे जाएं।
- लास्ट या फ्रंट पेज पर रफ वर्क करने के बाद जब आप कॉपी करते हैं तब जल्दबाजी में कई बार गलत डिजिट लिख दी जाती है, इसलिए सवाल हल करते समय उसी पेज के साइड में रफ वर्क करें। इससे कॉपी करने में एरर्स नहीं आते।
- सवालों में पूछे गए डायग्राम्स को जरूर बनाएं इससे एडिशनल नंबर भी मिलते हैं। डायग्राम में लेवलिंग गलत होने के कारण पूरा जवाब गलत हो जाता है और सवाल हल करने में टाइम भी काफी लगता है इसलिए अच्छे से लेवलिंग को लिखें।
- एग्जाम हॉल में दिमाग शांत रहेगा तो कॉन्फिडेंस भी एग्जाम में बना रहता है। लास्ट मिनट पर पढ़ी हुई चीज आपको कंफ्यूज और आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम करती है।
- टफ और कंप्लीकेटेड सवालों को सॉल्व करने से न डरें। जहां पर आपको दिक्कत आ रही है, उसे कुछ समय के लिए छोड़ कर कोई और सवाल सॉल्व करें। जब आपके बचे हुए सवाल हल हो जाएं उसके बाद अपना टाइम उन सवालों पर लगाएं जो छूट गए थे।
- प्रश्न पत्र में सभी सवालों को अच्छे से पढ़ें |
ख़बरें और भी …देखते रहिये www.swatantrachhattisgarh.com