पुलिस आवासीय कॉलोनी अमलीडीह में अब पुलिस कैंटीन प्रारंभ…

रायपुर: पुलिस आवासीय कॉलोनी अमलीडीह में पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के कल्याण के कदम अंतर्गत पुलिस कैंटीन का उद्घाटन अमरेश कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के मुख्य आतिथ्य में संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर, योगेश पटेल सेनानी चौथी वाहिनी माना की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा जी के द्वारा पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में पुलिस परिवार से मुलाकात के दौरान पुलिस परिवार के द्वारा पुलिस कैंटीन खोले जाने के संबंध में आग्रह किया गया था माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर तत्परता से कार्यवाही किया जाकर आज पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया गया है। पुलिस आवासीय परिसर में निवास रात 1080 परिवार के माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा सहित पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर, सेनानी चौथी वाहिनी माना एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सुविधा को प्रदान किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की कल्याणकारी कार्य के दौरान हम सभी परिवारों को एक दूसरे परिवार का ख्याल रखना चाहिए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एक दूसरे के बच्चों से सही मार्गदर्शन देना चाहिए। हम सभी को मिलकर ऐसी भावना का विकास करें तो यह सभी के लिए अत्यंत प्रभावी एवं कल्याणकारी कदम होगा।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बेहतर गाइडिंग करने वाले सदस्य को प्रत्येक माह पुरस्कार दिए जाने की बात कही पुलिस परिवार के बच्चों से अत्यंत घुल मिलकर उनसे उन्होंने उसे कार्यक्रम के दौरान बात की उन्होंने पुलिस परिवार से कहा कि कैंटीन के खुलने से बाजार दर से कम मूल्य मैं सामान प्राप्त होंगे जो राशि बचेगी उसका परिवार के हित में सदुपयोग करें एक अभिभावक के रूप में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर में पुलिस परिवार से उनकी बात होने तथा अपनी बात कही।

ख़बरें और भी ….बने रहिये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *