बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा गया-मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा: 03 फरवरी 2024: आज जारी हुए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा की इस बजट से देश निश्चित तौर पर 2047 तक सबसे मजबूत और सबसे विकसित देश बन जाएगा। विश्व का विकास वाहक बनाने की दिशा में आगे ले जाएगा।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की मोदी जी ने 10 साल पहले लोगों को जो गारंटी दी थी, उसे आज पूरा कर दिया है। इसकी वजह से देश में जागृति आई है और देश के हर पहलू में विकास दिखाई दे रहा है। नए उद्यमियों को सरकार प्रोत्साहन की दिशा में और भी बड़ी घोषणा की है। प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने में बजट की भूमिका पर जोर दिया।बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। तीन करोड़ नए घरों के निर्माण की घोषणा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *