आन्ध्र ब्राम्हण समाज ने ‘संक्रांति मिलन ‘ का आयोजन किया …

रायपुर : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंध्र ब्राह्मण समाज द्वारा शनिवार, दिनांक 27.01.2024 की शाम संक्रांति मिलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि श्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक रायपुर उत्तर व श्री अनुज शर्मा, विधायक धरसीवां उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में भिलाई एवम चरोदा से आए परिवार भी शामिल हुवे। सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के साथ समाज के अध्यक्ष आर मुरली एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया ।

संक्रांति का त्योहार तेलुगु भाषियों का एक प्रमुख त्योहार है जिसे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने एवम उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस पारंपरिक त्योहार में घर की साज सज्जा कर, गृहवधु आंगन पखार कर उसे रंगोली से सजाती है। घर में विभिन्न व्यंजन बनाकर, अपने रिश्ते-नातेदारों से को बुलाकर उन्हें वस्त्र भेंट कर, स्त्रियां हल्दी कुमकुम का आदान प्रदान कर इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते है ।

आज का आंध्र ब्राह्मण समाज का संक्रांति मिलन शाम 6 बजे से देर रात 11 बजे तक चला जिसमे समाज के 500 से ज्यादा गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, यह आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर, देवेंद्र नगर, रायपुर में आयोजित किया गया।
इसमें मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया एवं विभिन्न क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां हासिल की ,इस अवसर पर अतिथियों ने इन प्रतिभावान बच्चों की मुक्त कंठ से सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आंध्र ब्राह्मण समाज द्वारा संक्रांति पर्व पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथो पुरस्कृत किया और समाज के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी शुरुवात बच्चों के फैंसी ड्रेस से लेकर बड़ो द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों तक चली। इन प्रस्तुतियों से सारा वातावरण राममय एवम कृष्णमय हो उठा। इन मनोरंजक प्रस्तुतियों में न केवल उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हुवे अपितु मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों ने भी बहुत सराहा। सभी ने लज्जतदार रात्रिभोज का आनंद उठाया। आनंद की इस मधुर बेला में समाज के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स एवं महिला विंग के सदस्य उपस्थित थे।

समाज के अध्यक्ष श्री आर मुरली ने कहा कि आंध्र ब्राह्मण समाज विगत कई वर्षों से विभिन्न कार्यक्रम करते आ रहा है जिसमे प्रमुख रूप से समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना , विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, मंदिरों में पूजा अर्चना के कार्यक्रमों का आयोजन , शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य के कलाकारों को मंच प्रदान करना एवम शास्त्रीय गायन व नृत्य की प्रतियोगिताएं करवाना शामिल है।

आंध्र ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। समाज के उपाध्यक्ष श्री ए के श्रीनिवास मूर्ति एवं सचिव डी एस राव ने आंध्र ब्राह्मण समाज विगत कई वर्षों से किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन जी वेणुगोपाल एवम ए श्रीदेवी ने तथा आभार प्रदर्शन सी साई गोपाल ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री आर वात्सल्य मूर्ति के साथ सांस्कृतिक समिति के सदस्य श्री डी नागेश , पी चंद्रशेखर, के शांता, ए श्रीदेवी, आर रामलक्ष्मी तथा सी वी लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा |

ख़बरें और भी … हमसे जुड़ने के लिए नी चे लिंक पर click करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG