विश्व चिंतन दिवस पर श्री बालाजी विद्या मंदिर में हुवा आयोजन , लार्ड बिडेन पावेल का मनाया गया जन्मदिन |

लार्ड एंड लेडी बिडेन पावेल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवम गुरुमाहिमा के साथ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजित की गयी | जिसके द्वारा समाज को सार्थक सन्देश देने का प्रयास किया गया | इस अवसर पर आंध्रा एसोसिएशन के (अध्यक्ष) श्री जी स्वामी (सचिव )श्री के एस आचार्युलू (कोषाध्यक्ष ) श्री मोहन के नायडू श्री बी रमेश (इंटरनेशनल ट्रेनर )कार्यकारणी सदस्य श्री टी सुरेश, भारत स्काउट एंड गाईड रायपुर जिला छ ग के पदाधिकारी सर्वश्री बी पी राउत (जिला संगठन आयुक्त ) मृत्युंजय शुक्ला (जिला सचिव) यू आर मुकरदम, (राज्य समन्वय) दिनेश कुमार देवांगन ( स्काउट) नमन साहू ( युवा अध्यक्ष) मुस्कान बोरकर ( ब्लॉक सचिव, धारसीवा) नीना वर्मा ( सयुक्त सचिव) कुशल जंघेल ( रोवर) शाला की प्राचार्य डा फेनी जे प्रकाश स्काउट एंड गाईड शिक्षिका कु दामिनी नाग शिक्षक एवम छात्रगण उपस्थित थे।

श्री बी रमेश ( इंटरनेशनल ट्रेनर) ने छात्रों को संबोधित करते हुवे कहा की स्काउट एंड गाईड मे भाग ले और अनुशासित हो कर देश की सेवा करे।

प्राचार्या महोदया ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि आज पूरे विश्व में बिडेन पावेल और लेडी बिडेन पावेल का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शाला के छात्रों के लिए सलाद एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो ने दिल खोलकर हिस्सा लिया।