मोदी की गारंटी के तहत किसी के बैंक खाते में 50 हजार तो किसी को एक लाख ,किसानों के चेहरे में दौड़ी खुशी की लहर…

जी.भूषण (संपादक )

छत्तीसगढ़ में किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान कर दिया गया है। बीजेपी ने जैसा कि वादा किया था, कि राज्य में सरकार बनते ही किसानों को बोनस दिया जाएगा। उसी कथन के अनुसार 25 दिसंबर सुशासन दिवस के दिन किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिया गया। बकाया बोनस के पैसे मिलते ही किसानों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई।

छत्तीसगढ़ के किसानों को भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी होने से सपनों के साकार होने की आस बनी है। धान का दो साल का बकाया बोनस मिलने से किसान अपनी जरुरतों को पूरा करने में सक्षम तो होंगे ही, साथ में उन्हें आगामी योजना को अमली जामा पहनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरा होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं। किसान परिवार को अपनी जरुरतें पूरा करने के लिए खाते में बोनस का पैसा है। 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है।

बोनस की राशि मिलने से किसानों को बड़ी मदद होगी। ट्रेक्टर, ट्राली सहित कृषि उपकरणों के लिए जो ऋण लेते हैं, उसमें ब्याज के रूप में बहुत राशि खर्च हो जाती है। बोनस के रूप में मिली यह अतिरिक्त राशि ऋण चुकाने के काम आयेगी। कांकेर जिले के ग्राम सरंगपाल की वयोवृद्ध महिला किसान 85 वर्षीया भागोबाई को धान के बकाया बोनस के तौर पर 1 लाख 72 हजार 320 रुपए मिले हैं। डीबीटी के रूप में जैसे ही यह राशि उनके खाते में आई, उनके चेहरे पर चमक आ गई।

उन्होंने कहा कि इस पैसे से मैं अपना घर बनवाऊंगी। बोनस की राशि से खेती के काम और ऋण चुकाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने इस आर्थिक सहयोग के लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। कांकेर जिले के ग्राम बेवरती के किसान जैनुराम नेताम के खाते में 57 हजार 600 रुपए आए। नाथिया नवागांव के किसान भरत लाल मटियारा को 54 हजार 240 रुपए मिले हैं।

ख़बरें और भी ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *