हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का सप्तम दीक्षांत समारोह आज …

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यनिूवर्सिटी , रायपूर का सप्तम दीक्षांत समारोह विधिक शिक्षा में उत्कृष्टता के दो दशक का उत्सव.

रायपुर : सन 2003 में स्थापित, हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) देश में विधिक शिक्षा तथा अनुसन्धान के लिए अग्रणी संस्थान, अपने सप्तम दीक्षांत समारोह की सहर्ष घोषणा करती है, जो 17 दिसंबर, 2023 यानी आज आयोजित की जाएगी । दीक्षांत का आयोजन मेफेयर लेक रिज़ॉर्ट, नवा रायपुर में होगा। दीक्षांत समारोह में कुल 150 बी.ए.एल.बी. (ऑनर्स ) के छात्र छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे, जिनमें से 110 छात्र व्यक्तिगत रूप सेतथा 40 छात्र छात्राएं अनपु स्थिति मेंडिग्री प्राप्त करेंगे। उसी तरह, एल.एल.एम. के कुल 90 छात्र छात्राएं डिग्री प्राप्त करेंगे, जिनमें से 57 छात्र छात्राएं व्यक्तिगत रूप से तथा 33 अनपुस्थिति में डिग्री प्राप्त करेंगे। तीन पी एच डी के उपाधि का अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं भी व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करेंगे तथा 01 छात्र अनपुस्थिति में डिग्री प्राप्त करेगा।

माननीय श्री न्यायमूर्ती अनिरुद्ध बोस, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायलय, भारत एवं एचएनएलयू के कुलाध्यक्ष, मुख्य अतिथि होंगे | तथा दीक्षांत सम्बोधन देंगे। माननीय न्यायमूर्ती प्रशांत कुमार मिश्रा, न्यायाधीश, उच्चतम न्यायलय, भारत तथा श्री अरुण साव विशिष्ट, उप-मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि होंगे। माननीय न्यायमूर्ती रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ एवं एचएनएलयू के कुलाधिपति डिग्री प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़, तथा माननीय न्यायमूर्ति पी. समै कोशी, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय- तलंगाना , माननीय न्यायमूर्ति श्री जी. रघुराम , पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ।

दीक्षांत कार्यक्रम में विशिष्ट शिक्षाविद विशेषकर प्रो. (डॉ.) रणबीर सिहं , प्रो-चांसलर , IILM विश्वविद्यालय , प्रो. (डॉ.) आर. वेंकट राव, निदेशक, इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजकुेशन एंड रिसर्च- गोवा, प्रो. (डॉ.) परमजीत जैसवाल , कुलपति, एसआरएम यूनिवर्सिटी , सोनीपत, प्रो. (डॉ.) विजेंद्र कुमार, कुलपति, एमएनएलयु – नागपुर , प्रो. (डॉ.) निष्ठा जैसवाल , कुलपति, एचपीएनएलयू शिमला, प्रो. (डॉ.) एस. शांताकुमार, निदेशक, जी.एन.एल.यु . गांधीनगर भी शिरकत करेंगे ।

इस अवसर पर 12 स्नातक तथा 2 स्नातकोत्तर छात्रों को उनकी अद्वितीय अकादमिक उपलब्धियों हेतु 36 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इन पदकों में चांसलर स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ राज्य बार कौंसिल स्वर्ण पदक, स्व. कमल नारायण शर्मा स्वर्ण पदक, स्व. श्रीमती शांति देवी अग्रवाल स्मारक स्वर्ण पदक, श्री विद्याधर मिश्र स्मारक स्वर्ण पदक, दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव स्मारक स्वर्ण पदक, स्व. श्री हमीदुल्लाह खान पूर्व एमएलए कबीरधाम स्वर्ण पदक, स्व. के.पी. मुंशी स्वर्ण पदक, सैय्यद वाकिल अहमद रिज़वी स्वर्ण पदक जैसे प्रतिष्ठित पदक शामिल हैं। एचएनएलयू में अकादमिक प्रगति की दिशा में कुछ प्रमुख मील के पत्थर इस प्रकार हैं:

1. प्रतिष्ठित विधिज्ञ प्रोफेसर प्रोग्राम तथा 2. एचएनएलय-ूआर-हैस के तहत अनुसन्धान केंद्रों के लिए 1 करोड़ तथा 25 लाख का आवंटन। 3. एचएनएलयूमेंआईपी चेयर की स्थापना।

प्रतिष्ठित विधिज्ञ प्रोफेसर (डीजेपी) प्रोग्राम के अंतर्गत देश के उच्चतम न्यायालय से न्यायाधीश, अधिवक्ता तथा विधिक शिक्षा से विशिष्ट विधिज्ञ एचएनएलयूको व्याख्यान तथा शार्ट टर्म कोर्स के लिए आएंगे । पूर्व प्रमुख न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, माननीय न्यायमूर्ति यू यू ललित, श्री वेंकटरमणी अधिवक्ता, वरिष्ठ प्रतिवादी तथा राज्यसभा सदस्य एवं अधिवक्ता, श्री
अभिषेक मनुसिघवी , प्रतिष्ठित शिक्षाविद उपेंद्र बक्सी ने डीजेपी बनने के लिए सहमति दी हैं। आर-हैस (रिसर्च हब एंड स्पोक मॉडल) एक छात्र अनुसन्धान संगठन है जिसमें विधि के पच्चीस अनुसन्धान केंद्रों को (विधि तथा प्रौद्योगिकी, विधि तथा सार्वजनिक नीति, विधि तथा शासन, विधि तथा व्यापार, तथा विधि तथा मानविकी) एक करोड़ पच्चीस लाख का बजट आवंटित किया गया है ताकि वे विधि के उभरतेहुए क्षेत्रों पर अनुसंधान कर सकें।


एचएनएलयू में उद्योग तथा वाणिज्य मंत्रालय औपचारिक नीति तथा प्रोत्साहन विभाग के अंतर्गत एक बौद्धिक संपत्ति चेयर की स्थापना की गई है, जिसमें एक प्रोफेसरशिप, अनुसन्धान सहयोगियों तथा आईपी के लिए पी एच डी छात्रवत्तिृ शामिल है विश्वविद्यालय ने चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति की है | तथा आगामी वर्ष में कई आईपी आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में एचएनएलयू जनरल ऑफ़ लॉ एंड सोशल साइंसेज, वॉल्यमू IX तथा एचएनएलयू गजेट (उद्घाटन संस्करण) का विमोचन भी करेगा।
एचएनएलयू ने राज्य में विधिक शिक्षा को बढ़ावा देने में सतत योगदान किया है तथा उन्हें उल्लेखनीय पहचान मिली है।विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे द्वारा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में 5वें स्थान पर रखा गया था तथा इसने 2021 तथा 2022 में समाज के प्रति अपने वास्तविक योगदान के लिए विश्व विश्वविद्यालयों में विश्व विश्वविद्यालय रियल इम्पैक्ट (WRI ) के द्वारा 50वें रैंक की प्राप्ति हुई है। हाल ही में विश्वविद्यालय को भारत मेंउच्च शिक्षा में सर्वोत्तम उभरते संस्थान के रूप में बिजनेस वर्ल्ड अवॉर्ड भी मिला है।

पूरे दीक्षांत समारोह को एचएनएलयू youtube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी हो सके। दर्शक इस लाइव स्ट्रीम को देखनेके लिए निम्नलिखित लिकं पर जा सकते हैं: https://youtube.com/live/bxb6l5qIsvc?feature=share एचएनएलयू अपनेस्नातकों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने हेतु उत्सकु है तथा विधिक शिक्षा तथा अनुसन्धान मेंउत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध है।