पत्थलगांव से कुनकुरी तक जल्द बनेगी सड़क,रोड बनाने मजदूरों की संख्या बढी,दिसंबर महीने के अंत तक पूरा होगा काम…

आनंद गुप्ता: जशपुर

जशपुर: जशपुरनगर के पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाईवे- 43 में सड़कों के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेश के बाद सड़क निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी टीबीसीएल को भी इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा भी सड़क के कार्यों का निरीक्षण कर हर दिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। टीबीसीएल कंपनी के द्वारा सड़क में जगह-जगह अतिरिक्त मजदूर लगाकर काम कराया जा रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक सीसी रोड के निर्माण कार्य को दिसंबर महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस मार्ग में स्थित झंडा घाट में पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा है। इसी तरह बेला घाट में घाट कटिंग के कार्यों और डीएलसी, जीएसबी, मिट्टी के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। यहां सीसी रोड निर्माण पूरी प्रगति से चल रहा है। बंदरचुआ के पास कंपनी ने लगभग 1 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण पूरा कर लिया है। अभी कंपनी द्वारा 5 से 6 अतिरिक्त एक्सकेविटर खुदाई और मिटटी हटाने के कार्यों में लगाया गया है।​​​​​ बंदरचुआ से तामासिंहा और तामासिंहा से नवाटोली होते हनुमान टेकरी की तरफ़ भी जल्द ही सीसी रोड का निर्माण कर दिया जाएगा। सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा अतिरिक्त डीएलसी पेवर और सीसी रोड का पेवर भी मोबलाइज किया गया है, जिससे कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि ईब, नैनी सहित अन्य नदियों में पुल निर्माण के कार्यों के लिए एक्सपर्ट इंजीनियर और लगभग 200 अनुभवी मजदूर लगाए गए हैं। पत्थलगांव से लेकर कुनकुरी तक के सड़क के कार्यों में देरी न हो और कार्य तय सीमा पर पूरी हो सके, इस पर ध्यान देकर काम कराएं जा रहे हैं।

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *