कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज …

विधानसभा की चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज पहली बार जुटेगी | राजीव भवन में आज 13 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी | बैठक में प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माजन मौजूद रहेंगे |

विधायक दल की बैठक में नेता-प्रतिपक्ष को भी लेकर चर्चा होने संकेत हैं | इस बात की संभावना भी है कि नेता प्रतिपक्ष भी इसी बैठक में चुन लिया जाए | हालकी AICC ने माकन को नतीजों से पहले ही छत्तीसगढ़ के लिए ओब्सेवर नियुक्त कर दिया था | इसलिए माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष चयन के मामले में बतौर ऑब्जर्वर ही बैठक में शमिल होंगे | दोनों नेताओं की मौजूदगी में विधायकों से विधायक दल के नेता को लेकर रायशुमारी की जायेगी |

कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 2.00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है | AICC से हरी झंडी मिलने के बाद PCC ने भी सभी विधयाकों को बैठक में उपस्थिति की सूचना दे दी है | हालाकि AICC ने नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी करने के लिए ऑब्जर्वर भेजे जाने का जिक्र नहीं किया है | इसके बावजूद बैठक का यही एजेंडा तय माना जा रहा है | इस दौरान विधायकों से उनके राय ली जा सकती है |

चुनाव में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल की यही पहली बैठक होगी | इससे पहले संभावना जत्तायी जा रही थी कि विधायक दल से रायशुमारी से पहले एक और औपचारिक बैठक बुलाई जा सकती है | नतीजों के बाद प्रभारी महासचिव भी पहली बार सभी विधायकों से रूबरू होंगे | बैठक के एजेंडे को लेकर भी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गए है |

इधर नयी सरकार में मुखिया के चयन के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक्सरसाइज की स्वाभाविक प्रकिया को भी बैठक से जोड़ा जा रहा है | विधायक दल की बैठक में AICC के कोषाध्यक्ष अजय माकन की मौजूद्गी के बाद ही नेता प्रतिपक्ष चयन को लेकर संभावना बढ़ गयी है |

खबरें और भी …..