पूर्व CM भूपेश बघेल की पसंदीदा गाडी अब वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की होगी …

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री भी बदल गए है। भूपेश बघेल के बाद अब छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय बन चुके हैं। इसी के साथ ही अब पूर्व मुख्यमंत्री की स्पेशल गाड़ियां भी विष्णु देव साय ( नए मुख्यमंत्री ) का वाहन बन चुकी हैं।

प्रदेश में नया सीएम चुनते ही पुराने सीएम को मिली सुविधाएं भी नए बने सीएम को ट्रांसफर हो जाएगी। इसी में एक है सीएम के लिए चुनी गई गाड़ियां है। इनमें से एक स्पेशल फॉर्चुनर कार है जिसे सीएम बघेल ने स्पेशल नंबर के साथ चुना था। अब वो लकी और स्पेशल नंबर नए सीएम विष्णुदेव साय के पास आ गया है। इसके साथ ही दस्ते की सभी गाड़ियों में साय की टीम चलेगी।

मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के कार्यकाल में काफिले में शामिल सभी कारों का नंबर था CG02BB0023 इन गाड़ियों की सबसे बड़ी और खास बात ये रही कि कार के नंबर प्लेट या रजिस्ट्रेशन नंबर में BB लिखा हुआ है, जिसका अर्थ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने Bhupesh Baghel से निकाला था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन भी 23 अगस्त को आता है यानी कि आखिरी के चार नंबर 0023 को भूपेश बघेल के बर्थ डेट से जोड़ा गया था।

ख़बरें और भी …स्वतंत्र छत्तीसगढ़ से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *