कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्मेलन…

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 9 दिसंबर 2023 जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर से देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। इसी कड़ी में शनिवार 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री भारत सरकार ने शासन की विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमेश उइके सरपंच ग्राम पंचायत बागडोगरी मौजूद थे।


प्रधानमंत्री वेब कास्टिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा लोन योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आत्मा ,प्राकृतिक खेती एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनसे योजनाओं से लाभ लेने के बारे में चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत में अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकास रथ का स्वागत जोर-शोर से करें एवं अधिक से अधिक लोगों को इस यात्रा से में जुड़ने का आह्वान किया। इस यात्रा के दौरान सभी चयनित ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, नया उज्जवला कनेक्शन बनवाने, स्वास्थ्य कैंप आदि का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर दिबेन्दु दास ने साइल हेल्थ कार्ड, मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न ग्राम से आए लगभग 90 किसान इस सम्मेलन में भाग लेकर इसके साक्षी बने। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

ख़बरें और भी … स्वतंत्र छत्तीसगढ़ से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।👇

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG