नक्सलियों ने ट्रक में लगाईं आग |

नारायणपुर : 21 फरवरी 2023

नारायण पुर ओरछा मार्ग में नक्सलियों ने उत्पात मचाया | नक्सलियों ने माढ़ीन नदी पुल के पास एक ट्रक में आग लगा दी | मामला छोटे डोंगर थाना क्षेत्र का है | नकसलियों के इस कृत्य से क्षेत्र में दहशत का माहौल है |

नारायणपुर : पूरा मामला नारायणपुर ओरछा मार्ग के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है | नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बडगांव में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है | बताया जा रहा है कि छोटे डोंगर के आम्दाई खदान से लोड होकर ट्रक रायपुर की ओर जा रही थी | इस दौरान बडगांव के पास ट्रक ख़राब हो गयी थी | जिसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया | जिसमे नक्सलियों द्वारा आग लगाकर नुक्सान पहुंचाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *