शोकाकुल परिवार के 15 लोगों ने बूथ में आकर मतदान किया …

कांकेर:  दुर्गुकोंदल में आयोजित सम्मान समारोह में कमलपुर मतदान केंद्र क्रमांक- 11 के बीएलओ गणेश दास ने अपना अनुभव साझा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि मतदान वाले दिन गांव के एक परिवार में 14 वर्षीय बच्ची की आकस्मिक मृत्यु हो गई, जिसकी वजह से उनके द्वारा मतदान में सम्मिलित होना संभव नहीं था। ऐसे में उन्होंने (बीएलओ ने) शोकाकुल परिवार में जाकर संवेदना व्यक्त की। इससे प्रभावित होकर कि जब मतदान दिवस को अपने व्यस्ततम समय में घर आकर शोक व्यक्त किया, तो क्यों न हम मतदान कर लोकतंत्र के श्रेष्ठ कर्तव्य का निर्वहन करें। यह सोचकर परिवार के सभी 15 सदस्य मतदान केन्द्र पहुंच गए, जिनसे बीएलओ ने प्राथमिकता से वोट कराया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि समीप के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोयेगांव के मतदाता मतदान को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थे, उन्हें भी अपने व्यक्तिगत प्रयास से वोट कराने में सफल रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शुक्ला ने बीएलओ की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया। बता दें कि उक्त मतदान केंद्र कमलपुर में 92.85 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

दुर्गुकोंदल के जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में बीएलओ ने बताया उनके मतदान केंद्र क्रमांक 38 विद्यानगर पखांजूर में कुल 93.25 फीसदी वोट पड़े, जो पूरे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहा। बीएलओ की जी-तोड़ मेहनत की तारीफ करते हुए कलेक्टर ने बधाई दी। इस दौरान गौतम मण्डल व अन्य बीएलओ ने अपनी बात रखते हुए मांग की कि आदर्श मतदान केन्द्रों की तर्ज पर यदि सभी पोलिंग बूथों को भी मॉडल बूथ के तौर पर विकसित किया जाए तो काफी हद तक मतदान प्रतिशत में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी। सम्मान समारोह में कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने बताया कि अंतागढ़ के मेण्ड्रा तथा भानुप्रतापपुर के सराधुघमरे मतदान केंद्र में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में काफी अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ा, जिसका परिणाम आशातीत रहा है। उन्होंने बताया कि मेण्ड्रा में पिछले चुनाव में सिर्फ 10.14 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी, जबकि इस वर्ष 2023 में रिकॉर्ड 87 प्रतिशत मतदान हुआ जहां वृद्धि का प्रतिशत 76.86 रहा। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के सराधुघमरे में यहां पिछली बार 40.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जहां इस बार बढ़कर ऐतिहासिक रूप से 77.02 प्रतिशत वोट पड़े। यानी इस केन्द्र में 36.58 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। उन्होंने यहां के बीएलओ और सुपरवाइजर की सतत् मतदाता जागरूकता गतिविधियों और आयोजनों की सराहना करते हुए बीएलओ आनंदराम जाड़े और यहां के सुपरवाइजर के कार्यों की सराहना की।

ख़बरें और भी…