
रायपुर ग्रामीण के माना बस्ती से हुई “भूपेश है तो भरोसा है” कैंपेन की शुरुआत…
रायपुर : 04 अगस्त 2023 प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपने कार्यकाल में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। इन योजनाओं से करोड़ों प्रदेशवासियों को लाभ पहुँचा रहा है। इन्हीं योजनाओं का घर-घर बखान करने, हितग्राहियों के घरों तक जा कर हितग्राही कार्ड भरवाने की मुहिम “भूपेश…