
लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए नवपदस्थ पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार स्टंट बाज बाइकर्स के खिलाफ होने लगी अब कार्यवाही…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : ⏺️कोतवाली जशपुर द्वारा 06 स्टंटबाज बाईकर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 12 हजार समन शुल्क वसूल किया गया,⏺️ थाना प्रभारी द्वारा बाईकर्स के परिजनों को समक्ष में बुलाकर हिदायत दिया गया,⏺️ स्टंटबाज बाईकर्स के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,⏺️ सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।…