
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 73 वर्षीय बुजुर्ग को दी नयी ज़िंदगी …
रायपुर : 27 मई 2023 रायपुर । डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में 73 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के 16 साल पहले हुई दिल की बाईपास सर्जरी के दौरान बनाये गये ग्रॉफ्ट में हुए ब्लॉकेज को विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग डॉ.(प्रो.)स्मित श्रीवास्तव एवं टीम ने लेज़र के माध्यम से भाप बनाकर निकाला। डॉ….