
जशपुर जिले में हाथियों ने रौंदा ,चार की मौत…
जशपुर: 10 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़) जशपुर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है | यहां हाथी के हमले से घर में साे रहे चार लोगों की मौत हो गई | मृतकों में पिता, पुत्री, चाचा व पड़ोसी युवक शामिल हैं | घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है…