
जेपी सीमेंट की संपत्ति कुर्क करेगा निगम,7 करोड़ 82 लाख का संपत्ति-कर जमा नहीं करने पर जारी हुआ वारंट, 14 जनवरी तक मिला समय…
भिलाई : 04 जनवरी 2025 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ) भिलाई निगम भिलाई सेक्टर-4 में संचालित जेपी सीमेंट की संपत्ति कुर्क करेगा। इस मामले में निगम ने जेपी सीमेंट लिमिटेड के खिलाफ जब्ती वारंट भी जारी किया है। इसमें लिखा है कि जेपी सीमेंट लिमिटेड सेक्टर 4 का बकाया संपत्ति कर 7 करोड़ 82 लाख रुपए…