
मौसम ने ली करवट,बस्तर से लेकर रायपुर तक भीगा, 5 घंटे में 100 गिरा पारा; आज भी बािरश संभव…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : रायपुर : प्रदेश में समुद्र से आ रही नमी के कारण कुछ स्थानों पर बादल-बारिश के साथ रविवार को मौसम पलट गया। 24 घंटे के दौरान बस्तर जमकर भीगा और 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसी तरह कांकेर, रायपुर और सरगुजा संभाग में भी कुछ जगह हल्की बारिश हुई।…