
पांच साल तक रहे निलंबित,पुनः बहाल हुवे डॉ.पुनीत गुप्ता …
रायपुर : 22 अगस्त 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ) डॉ.पुनीत गुप्ता को डी.के.एस.(अधीक्षक) रहने के दौरान जारी विभिन्न टेंडर में अनियमितता बरती जाने के कारण पिछली सरकार ने गत 17 मई 2019 को निलंबित कर दिया था |साथ ही उनके अलावा डॉ.पुनीत गुप्ता के विरुद्ध राजधानी के गोलबाजार थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी…