रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के 4 बच्चों का हुआ नेशनल में चयन…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

सुनील सिंह राठौर : नारायणपुर

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के 4 विद्यार्थियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ अंडर-19 फुटबॉल टीम के लिए हुआ | आगामी 31 अक्टूबर 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में फुटबॉल बालक 19 वर्ष और वॉलीबॉल बालक 17 वर्ष होना तय है।

छत्तीसगढ़ के अंडर 19 फुटबॉल टीम में रामकृष्ण मिशन के कार्तिक कर्मा, निरंजन पोटाई, कुबेर सिंह कोर्राम तथा उमेश वरदा का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी सब 26 से 28 अक्टूबर तक दुर्ग में कैम्प करेंगे और वहां से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने और प्राचार्य स्वामी कृष्णमृतानन्द ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बता दें कि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ से हर साल लगभग 80 से 90 बच्चे फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाते हैं और इसका पूरा श्रेय आश्रम प्रबंधन कोच हनुमन्त राव और लोचन बघेल को देते हैं क्योंकि ये दोनों आश्रम के फुटबॉल कोच साल भर बिना कोई अवकाश के बच्चों के पीछे मेहनत करते रहते हैं।

संपादक : ख़बरों के नियमित प्रकाशन और विज्ञापन के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क करें |