बेमेतरा हिंसा : साहू समाज ने किये 30 अप्रैल तक सभी कार्यक्रम बर्खास्त ,15 को श्रद्धांजलि सभा होगी

बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुवे भुनेश्वर साहू हत्या और उसके बाद पूरे क्षेत्र में फ़ैली साम्प्रदायिक हिंसा के विरोध में साहू समाज ने बड़ा फैसला लिया है | बताया गया कि 30 अप्रैल तक समाज की ओर से सभी तरह के सामजिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है | इस प्रकार से किसी भी तरह की कोई भी उत्सव,समारोह ,सम्मेलन आदी का आयोजन नहीं किया जाएगा |

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने सूचना जारी करते हुवे इस बात की जानकारी दी है कि आने वाले 15 अप्रैल को समाज की तरफ से दिवंगत भुवनेश्वर साहू के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा |