छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से किया फिल्म नीति बनाने की मांग…

रायपुर : छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से फिल्म नीति बनाने की मांग की। कावा के सम्मान समारोह में पचास से ज्यादा कलाकारों का सम्मान रायपुर।छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन कावा का सम्मेलन महाराष्ट्र मंडल रायपुर में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ की नई पालनहारी विष्णु देव सरकार से कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं ,इन्हीं आशाओं के साथ पांच सूत्री मांग जिसमें सबसे पहले नई फिल्म नीति का निर्माण ,कलाकारों के लिए कल्याण बोर्ड का गठन ,फिल्म सिटी फिल्म स्टूडियो का निर्माण, फ़िल्म अकादमी की स्थापना सहित पांच सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का पठन किया गया और यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख मया के जिसका प्रदर्शन 15 मार्च से सभी थिएटर में होने वाला है जिसके निर्माता अनिल पांडे, गगन पांडे ,निर्देशक शरीफ हसन रिजवी कलाकार उपासना वैष्णव सहित कई लोग शामिल हुए व फिल्म का प्रमोशन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले थे वहीं अध्यक्षता डॉ अजय सहाय चेयरमैन कावा ने की। विशेष अतिथि के रूप में साहित्यकार व बलिदानी राजा गुरु बालक दास के निर्माता डॉ जे आर सोनी ,अभिनेता ओम त्रिपाठी एम डी फिल्म के दिनेश साहू ,हरिओम फिल्म के डॉक्टर पुनीत सोनकर ,कावा के उपाध्यक्ष विकेश ऊके व अध्यक्ष तपेश जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 से भी ज्यादा कलाकारों का सम्मान छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख मया के स्मृति चिन्ह से किया गया। समारोह में आशीष जैन,नेहा पटेल, अनुराधा यदु ठेठवार, भूमि साहू, खुशी जैन ,सायरा खान ,जानकी गुप्ता ,सुनीता पाठक, सिंगर अलका मिश्रा बाल गायिका महिमा सिंह , बाल फोटोग्राफर तन्मय जैन ,मनोज राजपूत ,चंद्र प्रकाश सोनी, विक्की सिंह टार्जन, संतोष वर्मा ,सिंगर मीरा त्रिपाठी ,डॉ नीना शर्मा , शशि यादव, बाल कलाकार आराध्य पारख श्वेता जैन ,मनोज पारख,नरेंद्र ठाकुर अंटू आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

ख़बरें और भी…