
मेडिकल कॉलेज में घुसा कोबरा: महिला वार्ड में फन फैलाए बैठा था सांप, बेड के नीचे देखकर मरीजों में मचा हड़कंप…
कोरबा : प्रतिनिधि सर्पमित्र जितेन्द्र सारथी ने बताया कि नाग महिला वार्ड में बेड के नीचे कूलर के पास सांप फन फैलाए बैठा हुआ था। समय रहते हैं मरीजों की नजर पड़ी, जिसके चलते उसे रेस्क्यू कर लिया गया। मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन जमीन पर भी सोते हैं। ऐसे में हादसा हो सकता…